प्यार ,मोहब्बत की शै होती है अपने में बड़ी अजीब
दिल को कौन भा जाए ,पल में कौन आ जाए दिल के करीब
एक लम्हा होता है बस काफी,परखने को एक दूजे को कभी भी
कब कौन दिल पर दे जाता दस्तक ना जान सका कोई कभी
दोस्त ,भाई -बहिन ,पति -पत्नी गुरु -शिष्य यूं तो हैं बहुतरे रिश्ते हमारे बीच अभी
नज़र भर के देखने की है जरूरत इन नायब अनूठे , रिश्तों को अपने सभी
अब विदेशी भी इस दिवस को मनायेंगे हमारी नक़ल कर मिल -जुल कर सभी
भूल बैठेंगे मनाना सिर्फ प्रेमी -प्रेमिका के रूप में इसको मनाना विश्व में सभी
हमारी परम्पराओं का करके अनुसरड कर आपसी रिश्तों में मनाएंगे विश्व में सभी
happy valentine day to all
रोशी --
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें