मंगलवार, 14 फ़रवरी 2023

 प्यार ,मोहब्बत की शै होती है अपने में बड़ी अजीब

दिल को कौन भा जाए ,पल में कौन आ जाए दिल के करीब
एक लम्हा होता है बस काफी,परखने को एक दूजे को कभी भी
कब कौन दिल पर दे जाता दस्तक ना जान सका कोई कभी
दोस्त ,भाई -बहिन ,पति -पत्नी गुरु -शिष्य यूं तो हैं बहुतरे रिश्ते हमारे बीच अभी
वैलेंटाइन डे मनाने को क्यूँ अंग्रेजों की नक़ल में उलझे रहते हैं हम वर्षों से सभी
नज़र भर के देखने की है जरूरत इन नायब अनूठे , रिश्तों को अपने सभी
अब विदेशी भी इस दिवस को मनायेंगे हमारी नक़ल कर मिल -जुल कर सभी
भूल बैठेंगे मनाना सिर्फ प्रेमी -प्रेमिका के रूप में इसको मनाना विश्व में सभी
हमारी परम्पराओं का करके अनुसरड कर आपसी रिश्तों में मनाएंगे विश्व में सभी
happy valentine day to all
रोशी --
Uploading: 53443 of 53443 bytes uploaded.

कोई टिप्पणी नहीं:

                                  दिनचर्या   सुबह उठकर ना जल्दी स्नान ना ही पूजा,व्यायाम और ना ही ध्यान   सुबह से मन है व्याकुल और परेशा...