अवकाश पर जाना ,भर देता है जीवन में रोमांच
कुछ बेहतरीन मिलते हैं अनुभव ,कुछ नव हास -परिहास
दैनिक दिनचर्या में बदलाव भी होता है आवश्यक सबके हित में
कुछ मिलते हैं नवीन तजुर्बे जीवन की दिशा को मोड़ने के लिए सबके हित में
कुछ कटु यादें बन जाती हैं जीवन की दुखद स्मृतियाँ यात्रा के दौरान
सारी थकावट मिट जाती है देखकर नए द्रश्य ,नए नज़ारे इस दुनिया के
बहुत कुछ है हमारे हिंदुस्तान में देखने ,निहारने को बाकी दुनिया से ज्यादा
जरूरत है बस समझने ,परखने की उसको दिल से अपने उम्मीद से ज्यादा
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें