बुधवार, 3 मई 2023

 भारतीय गृहणी की रोज़ नींद खुलती है सुबह दरवाज़े की या बाई की घंटी से

तत्काल उड़ जाती है नींद सपनों से बाहर आकर वो रसोई में ही रूकती है
ख्वाब उड़ जाते हैं भाप की तरह चाय का पतीला,और गैस के पास नींद खुलती है
गैस का लाईटर पति का टिफिन अधखुली आँखों से ही भारतीय नारी दूंढ लेती है
कुकर की तेज सीटी दिमाग की सभी नसों को तत्काल मिनटों में खोल देती है
बच्चों की पसंद, पति ,परिवार के वास्ते स्वादिष्ट रसोई मिनटों में सोच लेती है
आने वाले अतिथि के स्वागत का सारा मेनू होता है उसके बाएं हाथ का खेल
सीमित बजट में सबको खुश रखना जानती है गृहणी अहम् होता परिवार में रोल
परिवार का पंचिंग बैग होती है फिर भी मुस्कराहट से अपना किरदार निभाती है
रोबोट से तेज करती काम,मशीन ना कोई उसकी बराबरी कर सकती है
रोशी

कोई टिप्पणी नहीं:

                                  दिनचर्या   सुबह उठकर ना जल्दी स्नान ना ही पूजा,व्यायाम और ना ही ध्यान   सुबह से मन है व्याकुल और परेशा...