जूनून की इन्तेहाँ जरूरी है मकसद की कामयाबी के लिए
इश्क का जूनून हो या कामयाबी का शिक्षा को हो या व्यापार के लिए
वक़्त ,मेहनत दोनों होते हैं बहुत जरूरी मंजिल को छुने के लिए
सूझ -बूझ ,सही दिशा का चयन भी होता है अत्यंत जरूरी कामयाबी के लिए
खुद की जिन्दगी ,उर्जा का बेमकसद इस्तेमाल धकेल देता है गर्त में सदा के लिए
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें