सोमवार, 25 सितंबर 2023

 क्योँ बेटियों को उनका अपना मुकम्मल जहाँ मयस्सर ना होता है ?

बचपन में उसके दिलो -दिमाग में बैठा दिया जाता है ,पराये घर जाना है
शायद रस्मों -रिवाज़ ,घर -रसोई सीखने मात्र में बचपन गुजर जाता है
घर की देहरी के भीतर उसका बचपन घोंट और कुचल दिया जाता है
क्या सही क्या गलत का पाठ उसको जवानी तक भरपूर पड़ाया जाता है
घूमने पर रोक -टोक ,खाने पीने पर पाबन्दी का पाठ उसको रटाया जाता है
पीहर में हर पल उसको अहसास कराया जाता है की पराये घर जाना है
दिल -दिमाग में बेटियां बैठा लेती हैं की ससुराल अब उनका अपना घर होगा
उफ़,, विदा होते ही ससुराल में उनको दूजा पाठ सुनाया जाता है
ससुराल पति का कहलाया जाता है ,बेटी को नए सबक को फिर दुहराना पड़ता है
बेटियों जिन्दगी भर ना समझ पाती,पीहर या ससुराल कौन सा घर अपना होता है ?
--रोशी
May be an image of 1 person
All reactions:
Manju Maninder Bakshi, Rekha Agarwal and 7 others

कोई टिप्पणी नहीं:

विगत कुछ वर्षों से युवा पीड़ी अब धार्मिक ज्यादा होती जा रही है सपरिवार तीर्थ स्थानों का भ्रमण पिकनिक सरीखा बनता जा रहा है तीर्थों को अब पर्यट...