सोमवार, 25 सितंबर 2023

 सुख के पीछे पीछे भागते छोड़ बैठते हैं कुछ अनमोल पल

शायद इससे बेहतर कुछ मिले इस चाह में गँवा बैठते हैं सब
जितना मिले समेट लो दामन में अपने तो रहोगे सदेव खुश
यह मृग मरीचका तो ऋषि मुनियों को भी दौड़ाती रही है बरसों से
अतृप्त ,असंतुष्ट तो रहा है मानव सदेव आदिकाल से
कुछ बेहतर पाने में ही गँवा बैठता है पूर्ण सांसारिक सुख
विधना ने जन्म के साथ ही कुंडली में लिख भेजे सुख -दुःख
शांत भाव से जियो जिन्दगी, नियति को स्वीकार रहो सदेव खुश
--रोशी
May be an image of text
All reactions:
Manju Maninder Bakshi, Anuradha Sharma and 1 other

कोई टिप्पणी नहीं:

  हिंदी दिवस के अवसर पर ...हिंदी भाषा की व्यथI ----------------------------------------- सुनिए गौर से सब मेरी कहानी ,मेरी बदकिस्मती खुद मेरी...