शनिवार, 4 जनवरी 2025

जंजीर

हर वक्त चाहा जंजीर को तोड़ना 
पर जंजीर थी शरीर के इर्द गिर्द 
हमारे सपने,हमारी खुशियाँ सब थी इनमे सिमटी 
बस में ना था इनसे बाहर निकलना 
जब भी जोर लगा कर चाहा तोडना 
तब और भी मजबूती से देखा उनको लिपटे हुए 
कोई कैसा ,चाह कर भी इनको कैसे तोड़े 
ना समझ पाई अब तक,रहे उत्तर अबूझे 
कभी परिवार कभी समाज कभी मेरे अपने समझाते बहलाते ,
डराते रहे ना करना तोड़ने की जरूरत 
हम भी यूँ ही बहकावे,झांसे में शिददत से उनकी आते रहे 
पर जिसने भी तोडा,कालजयी बना और समाज को हिलाया .............

कोई टिप्पणी नहीं:

  हिंदी दिवस के अवसर पर ...हिंदी भाषा की व्यथI ----------------------------------------- सुनिए गौर से सब मेरी कहानी ,मेरी बदकिस्मती खुद मेरी...