शनिवार, 8 जनवरी 2022

कभी कभी 




कभी कभी प्यार के कैसे कैसे अद्भुत रूप देखे 
जीवन में जिनको किया अति प्यार वो ही आज अजनबी सरीखे 
जरुरी नहीं कि मन सदैव ही उसको चाहे और देखे 
रिश्ते ,नाते रोज़ बदलते है दिखाते है अपने रूप अनोखे 
जान से भी ज्यादा प्यारे ,कभी कभी नामाते उनके दिखावे 
प्यार की परिभाषा जिंदगी की स्लेट पर रोज़ ही लिखती नै इबारत 
नए शव्द,नया प्रेम नव पल्लव रिश्ते रोज़ ही है रूप बदलते 
जो मन को भाए,दिल को दे सुकूं वही है अपने सरीखे....

कोई टिप्पणी नहीं:

  मौनी अमावस्या पर हुई दुखद घटना पर हार्दिक संवेदनाएं --------------------------------------- निकले थे घर से संगम पर स्नान करने इलाहबाद ,महा...