शनिवार, 8 जनवरी 2022

रिश्तेनाते 


अब मन ना लगता है इस जहाँ में तोड़ दिए सारे रिश्ते नाते 
कांच टूटा आवाज़ हुई बरतन गिरा झनाक हुई 
पर ये कम्वख्त दिल टूटा किसी को खबर ना हुई
पाकर जिनका साथ थे पले बढ़े इस जहाँ में 
तार तार कर दिया रिश्तो का जामा जो पहना था हमने
आत्मा विदीर्ण,शरीर वोझिल और मन है पूरा घायल 
रूह है बेचैन कि क्या हुआ एक पल में हुआ सब खत्म मिनटों में 
सालो में तिनका तिनका जोड़ बुनी थी रिश्तों की चादर 
समय की आंधी आई और उड़ा ले गई चादर कुछ भी
कतरा कतरा बिखर गया और समेट ना पाए हम चाहकर 
क्यों?आखिर क्यों?होता  है यूँ जो कभी ना चाहते हमसब
यही तो भाग्य की विडम्बना कि होनी तो होती है रहकर

कोई टिप्पणी नहीं:

  मौनी अमावस्या पर हुई दुखद घटना पर हार्दिक संवेदनाएं --------------------------------------- निकले थे घर से संगम पर स्नान करने इलाहबाद ,महा...