सोमवार, 15 जुलाई 2024

 शरद नवरात्री की हार्दिक शुभकामनाएं

--------------------------------------
शरद ऋतू का आगमन अपने साथ त्योहारों की बयार लेकर आया
घर घर में आज देवी की स्थापना ,हवन की खुशबू ने वातावरण सुगन्धित बनाया
धूप कपूर से महके मंदिर ,घर चौबारे ,देवी के भजनों से गूंजे हैं मंदिर के गलियारे
प्रसाद की खुशबू से सुवासित हुई रसोई ,घंटे,शंख की ध्वनि से गूंजे आंगन चौबारे
एक माह तक सर्वत्र रौनक ,रौशनी ,आनंद और प्रेम का रहेगा चहुँ ओर वास
भक्ति रस दीखेगा सर्वत्र कुछ दिवस ,छाएगा तत्पश्चात दिवाली का उल्लास
नवरात्रि का आगमन कर देता मन को प्रफ्फुलित ,शीतल वयार का होता अहसास
लहंगे ,चुनर में सजी नारियां ,गरबे की थाप कर देती अद्भुत उमंग का अहसास
कंही भंडारा ,कंही जगराता ,युवा करते डांडिया ,छाया सर्वत्र उल्लास
देवी का आगमन हमारे बीच लाता अपने साथ ढेरों खुशियों का एहसास
--रोशी 

कोई टिप्पणी नहीं:

  मौनी अमावस्या पर हुई दुखद घटना पर हार्दिक संवेदनाएं --------------------------------------- निकले थे घर से संगम पर स्नान करने इलाहबाद ,महा...