सोमवार, 15 जुलाई 2024


ज्यों आ रही तारीख नज़दीक ,रोमांचित हो रहा सारा विश्व इस वक़्त                                                                      चौदह बरस बाद जब घर लौटे थे प्रभु ,अद्भुत नज़ारा होगा उस वक़्त
एक -एक दिन कितनी प्रतीक्षा की होगी अयोध्यावासियों ने श्री राम की
बेशकीमती लम्हा देखने का सौभाग्य मिला हम सब को प्राणप्रतिष्ठा श्री राम की
गौरवशाली हैं हम सब जो पाया इस जीवन में है यह अनमोल मौका हम सब ने
बड़ी जद्दोजहद के बाद प्रभुको यथायोग्य स्थान पर विराजमान किया हम सब ने
सम्पूर्ण विश्व मना रहा आनंदोत्सव प्रभु की प्राण प्रतिष्ठा पर ,सर्वत्र छाया है उल्लास
बेसब्री से सभी भक्तजन कर रहे प्रभु की बहु- प्रतीक्षित प्राण प्रतिष्ठा का आगाज़
--रोशी 

कोई टिप्पणी नहीं:

  मौनी अमावस्या पर हुई दुखद घटना पर हार्दिक संवेदनाएं --------------------------------------- निकले थे घर से संगम पर स्नान करने इलाहबाद ,महा...