सोमवार, 15 जुलाई 2024


करवाचौथ के पावन पर्व परप्रिया-प्रियतम होंगे बेक़रार इसके दीदार को                                                                 सुहागिनों की नज़रें बस करेंगी बेकरारी से इंतजार चाँद के आने को
नवविवाहितों को तो था इस पर्व का बरसों से इंतज़ार खुद से मनाने का
पति भी बेकरारी से कर रहे हैं प्रतीक्षा पत्नी के निर्ज़ल व्रत को स्वयं खुलवाने का
बहुत पावन प्रेम का प्रतीक है यह करवाचौथ का त्यौहार हमारे देश का
इसका ना है कोई दूजा जोड़ इस धरा पर पति पत्नी के अद्भुत प्रेम का
--रोशी

कोई टिप्पणी नहीं:

  मौनी अमावस्या पर हुई दुखद घटना पर हार्दिक संवेदनाएं --------------------------------------- निकले थे घर से संगम पर स्नान करने इलाहबाद ,महा...